ये ज़रूरी तो नहीं – Hindi Poetry

hindi poetry yeh zaroori to nahi swatisjournal

जीवन का मतलब आजकल व्यक्ति के सफल या निष्फल होने से या उसके पाने या खोने से निकालना ये चलन बन गया है| जीवन नपे-तुले मापदंडो में समाविष्ट या व्याख्यायित किया ही नहीं जा सकता ये कैसे समजाए कोई इन्हें? ‘ये ऐसे ही होता है’, ‘वो वैसे ही होना चाहिए’ ऐसी सीमाओं में बंधे वो जीवन कहाँ? उन्मुक्त बहते झरने सा बेबाक, अनिश्चित, प्रबल प्रवाह ही जीवन है| इसीलिए तो, जो हम सोचें वही घटे ये ज़रूरी तो नहीं|

ज़िंदगी जंग है ये जानते है हम,

लड़ते भी रहेंगे जब तक है दम;

पर, हर जंग का जीत ही हो अंजाम,

ये ज़रूरी तो नहीं|

मुसाफिर है हम, हर वख्त सफ़र करते है,

राहें है जो बनी हमारे लिए, उसी से गुज़रते है;

पर, उन राहों का हो मंज़िल ही आख़री मुकाम,

ये ज़रूरी तो नहीं|

अच्छा-बुरा, सच-झूठ, हाँ और नहीं भी,

चुनना ज़रूरी है कभी ग़लत, कभी सही भी;

पर, हर बार चुनाव होगा ये आसान,

ये ज़रूरी तो नहीं|

हौसलों के परिंदे बंदिशें कहाँ मानते है?

पंख छोटे ही सही, ये उड़ना जानते है;

छोटे सपनों की उड़ानों का छोटा ही हो आसमान,

ये ज़रूरी तो नहीं|

दुविधा, नाकामी, ग़लतियाँ सबके अपने-अपने है,

हर किसीके जीवनमें यह पौधे बनके पनपने है;

हिस्से आए हर कांटें का दे तक़दीर को ही इलज़ाम,

ये ज़रूरी तो नहीं|

हार या जीत सिर्फ फितरत या किस्मत तो नहीं,

कहतें है जो होना है, लिखा है कहीं;

पर, मान के ये हम छोड़ ही दें कोशिशें तमाम,

ये ज़रूरी तो नहीं|

‘जीना तो बस साहस है’, लोग जो यह सच जानते है,

अपनी मर्यादा व शक्तियाँ वे ख़ुद ही पहचानते है;

करे जग इन ‘जियालों’ की सही कद्र और सम्मान,

ये ज़रूरी तो नहीं|

हिम्मती जन को हारने का कहीं कोई अधिकार नहीं?

टूटनेवाले मन के कभी क्या जुड़ने पाते तार नहीं?

वख्त से लड़ते इंसानों के मर जाएँ अरमान,

ये ज़रूरी तो नहीं|

कुछ पाने की चाहत में वो अनजानी दौड़ में शामिल है,

इंसाँ अगर जो ठान ही ले, क्या कुछ पाने के काबिल है;

पर, आसमाँ से आगे जाने का हो हर किसीका अरमान,

ये ज़रूरी तो नहीं|

छोटे सुख-दुःख के पल भी जिनके लिए मायने रखते है,

जो मीठे, तीखे, फ़िके, तुरे जीवन के स्वाद को चखते है;

वे रोज़ सवेरे उठते ही कोई करेंगे काम महान,

ये ज़रूरी तो नहीं|

*जियाला = बहादुर

  • Subscribe to our Newsletter

    You can't resist this cutie! Let her bring you our Friday newsletter.

    *No spam. You can unsubscribe at any time.

  • 7 Comments

    Leave a Reply

    Swati's Journal

    © 2024 Swati's Journal